टिहरी गढ़वाल : थाना देवप्रयाग पर 01 मोटर साईकिल बुलट चोरी होने के बावत अभियोग 03/2025 पंजीकृत हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार चोरी के खुलासे के लिये एस0ओ0जी0 एवं थाना देवप्रयाग पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था ।
दिनांक 01.03.2025 को तीनधारा देवप्रयाग के पास एस0ओ0जी0 एवं थाना देवप्रयाग की संयुक्त टीम द्वारा आने-जाने वाले सन्दिग्ध वाहन-व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी ।
चैकिंग के दौरान ऋषिकेश की तरफ से एक बुलट पे दो लोग आते हुए दिखे जो की पुलिस को देखकर सकपकाये इस बुलट पर नम्बर प्लेट नही थी।
गाड़ी के कागजात नही दिखा पाया था शक होने पर पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि उक्त बुलट (मो0सा0) इन दोनों ने इन्फील्ड शोरुम के यार्ड से कर्णप्रयाग से माह जनवरी में चोरी की थी ।
पूछताछ से पता चला है कि उक्त चोरों के द्वारा 01 मोटर साईकिल बुलट देवप्रयाग से भी चोरी की गयी थी यह चोरी की बुलट इनके द्वारा छुटमलपुर के गंदेवड़ा गांव मे छुपाकर रखी गयी थी वहां पर पुलिस की हलचल देखकर उन्होने बुलट को ऋषिकेश मे छिपा दिया था । उक्त मोटर साईकिल भी पुलिस के द्वारा बरामद कर ली गई है ।