टिहरी गढ़वाल :  आज दिनांक 01.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम  अपर पुलिस अधीक्षक  को थाने पर गार्ड द्वारा सलामी दी गई। गार्ड को उत्साहवर्धन हेतु पारितोषिक प्रदान किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, माल खाना, हवालात , भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, CCTNS कक्ष, थाना परिसर में लगे CCTV कैमरों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात  अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाने के अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा अधि/कर्म0 गणों से शस्त्र अभ्यास कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना के अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा माल मुक़दमाती, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत की गई। महोदय द्वारा सरकारी संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया एवं रखरखाव को चेक किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्याएं पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नियुक्त समस्त विवेचकों को लंबित विवेचना का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए इसके उपरांत  अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरीयों की मीटिंग ली गई।

आगामी होली पर्व, यात्रा सीजन एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती को दिशा-निर्देश निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान  क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर  प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक गण उपस्थित रहे।

 

 

error: Content is protected !!