हरिद्वार : प्रभारी चौकी रेल व चेतक पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा लाल पुल ज्वालापुर पर सायं क़ालीन चैकिंग के दौरान दुर्गा चौक की ओर से आ रहे संदिग्ध टैम्पो को रोककर चैकिंग टैंपो में बैठे 02 संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया।

 

तेजी दिखाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि उन्होंने चोरी छिपे मोहल्ला कस्सावान में भैंस काटी थी जिसे वह बेचने जा रहे थे। पुलिस टीम ने ऑटो में रखे प्लास्टिक के 09 कट्टों को खोलकर देखा गया तो कुल 360 किलोग्राम के करीब मांस बरामद हुआ। ऑटो चालक ऑटो के कागज दिखाने में भी असफल रहा।

 

बरामद मांस के जांच हेतु बुलाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजयपाल सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर बताया गया कि बरामद मांस भैंस वंशीय पशु का है फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बरामद पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

 

पकड़े गए दोनों आरोपित के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 68/2025 धारा 11(1)(1) 3 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

error: Content is protected !!