हरिद्वार : जनपद में अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देश दिए गए।
निर्देश के अनुपालन में थाना पिरान कलियर पुलिस को साबरी बाग़ अब्दाल साहब कलियर से सट्टे की खाई बाड़ी के संबंध में सूचना मिली।
सूचना पर दिनाँक 16.02.25 सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01आरोपी मोहम्मद अहसान को मय सट्टा पर्चा डायरी पेन व ₹1490/- नगद के साथ पकड़ा गया।