टिहरी गढ़वाल : थाना नई टिहरी पर अनूप कलूड़ा निवासी गांव भरपूर तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बौराडी, थाना नई टिहरी द्वारा थाने पर आकर सूचना दी कि बौराडी में एक लड़के ने उनसे लिफ्ट मांगी और लिफ्ट मांगने के बहाने उस मोबाइल छीन कर भाग गया
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त आदेश भारती पुत्र राजेश भारती निवासी GITI Colony, नई टिहरी उम्र 25 वर्ष को दिनांक 11-02-2025 की रात्रि गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त को माननन न्यायालय पेश किया