हरिद्वार : मंगलोर निवासी व्यक्ति द्वारा स्वंय भाई शेर अली पुत्र लियाकत निवासी मगलौर का फिरौती हेतु अपहरण कर ले जाने व उसको छोडने के एबज मे 5 लाख रुपये की डिमाण्ड करने के सम्बन्ध मे दिनांक 08-02-2025 को कोतवाली मंगलौर पर दी गई शिकायत पर मुकदमा कराया गया।
प्रकरण फिरौती हेतु अपहरण किये सम्बन्धी गंभीर अपराध का था जिस कारण एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा संयुक्त टीम का गठन करते हुए आरोपी की पकड-धकड़ व अपहर्त व्यक्ति को सकुशल बरामद करने के लिये निर्देश दिये गये।
टास्क को सकुशल पूरा करने के लिए गठित मंगलौर कोतवाली पुलिस व सीआईयू हरिद्वार व रुडकी की संयुक्त टीमों अलग-अलग संभावित स्थानो पर रवाना होकर मार्ग मे पडने वाले सैकडो सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाली गई।
लगातार सक्रियता व निरंतर प्रयासो के फलस्वरूप व मुखबिर की सूचना पर अपहर्त शेर अली की मो0सा0 लोकेशन व एक संदिग्ध मो0सा0 की लोकेशन के आधार पर दिनांक 08-02-25 को अपहर्त शेर अली को सहारनपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
अपहर्त को बाद आवश्यक कार्यवाही सही सलामत उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। नामजद अभि0 व प्रकाश मे उसके साथी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलाश सुरागरसी-पतरासी कर संभावित स्थानो पर दबिश दी जा रही है।