हरिद्वार : कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वंय की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 06-02-2025 को मुकदमा  कराया गया था।

 

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल टीमें गठित कर नामजद अभियुक्त के मसकन व संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई।

 

मंगलौर पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप नाबालिग के अपहरणकर्ता को 48 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र से दबोच कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।

 

पीडिता का मेडिकल कराकर अभियुक्त के विरुद्ध अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई।

 

अभि0 को माननीय न्या0 के समक्ष व पीडिता को नियमानुसार माननीय न्यायालय /CWC हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

error: Content is protected !!