हरिद्वार : ग्राम सलेमपुर में गौकशी की सूचना पर रानीपुर पुलिस व गौवंश स्क्वॉड की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 03 अभियुक्तों तौफीक पुत्र मेहरबान, साजिद पुत्र हमीद व अनीश पुत्र हनीफ को पशु मांस कटान करते हुए कुल 210 किलो पशुमांस व गौकशी उपकरणों के साथ दबोचा गया।

 

error: Content is protected !!