हरिद्वार : माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में दिनांक 27.12.2024 को ग्राम हसनावाला, थाना बुग्गावाला में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को अवैध मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम, उत्तराखंड पुलिस ऐप के गौरा शक्ति, E-FIR जैसे फीचर्स और साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
ग्रामीणों को नशा बेचने वालों के विरुद्ध सूचना देने और सहयोग करने का आह्वान किया गया। नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशामुक्त करने तथा नशे के कारोबार करने वालों के बारे में जानकारी पुलिस को देने की अपील की गई है।ग्रामीणों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।