हरिद्वार : कल देर रात सुल्तानपुर नायरा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पेड़ गिरने संबंधी सूचना पर फायर यूनिट लक्सर द्वारा आवश्यक आपदा उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर गिरे हुए पेड़ को उड़न कटरो की सहायता से टुकड़ों टुकड़ों में काट कर सड़क किनारे किया एवं यातायात हेतु बाधित सड़क मार्ग को वाहनों के लिए सुचारू रूप से खोला गया। वाहन चालकों एवं राहगीरों ने फायर टीम की तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की गई।