हरिद्वार : राजा गार्डन वार्ड संख्या 58 के निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने  क्षेत्र में चल रही पेयजल और सीवरेज योजना की खस्ताहाल स्थिति पर गहरी नाराज़गी जताई। लोगों ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

योजना के तहत हो रहे कार्यों में भारी अनियमितता और गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे आए दिन सड़कें खुदी रहती हैं और कीचड़युक्त गलियों में लोगों का आवागमन दूभर हो गया है।

इसके साथ ही जर्मन बैंक और ठेकेदार के बीच भुगतान को लेकर उत्पन्न विवाद ने कार्य को और भी बाधित कर दिया है। इस विवाद के चलते कई सप्ताहों से कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 जुलाई 2025 तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। आंदोलन के तहत वे जलापूर्ति लाइनें और टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर संघर्ष करेंगे।

निवासियों ने स्थानीय विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की उपेक्षा की है, जिसके चलते आज स्थिति विकट हो चुकी है।

क्षेत्रवासियों ने सरकार और जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों को उम्मीद है कि जनदबाव के चलते अब प्रशासन उनकी आवाज सुनेगा।

error: Content is protected !!