हरिद्वार :  हरियाणा में 700 शराब ठेके बंद करने पर सीएम नायब सिंह सैनी का नशा मुक्त हरियाणा बनाने पर धन्यवाद करने के लिए सफीदों से बुग्गी लेकर पैदल यात्रा करते हुए हरिद्वार आए और गंगाजल लेकर सीएम हाऊस चंडीगढ़ रवाना हुए पहलवान रविंद्र तोमर का श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भगवान परशुराम का चित्र भेंटकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए अभियान चला रहे रविंद्र तोमर से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। रविंद्र तोमर उन लोगों के लिए भी प्रेरणा हैं जो देवभूमि में आकर नशा करते हैं और धार्मिक स्थलों को बदनाम करते हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने 700 गांवों में शराब के ठेके बंद कर समाज को अच्छा संदेश दिया है। उत्तराखंड देवभूमि है। यहां इस तरह की पहल होनी चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कहा कि रविंद्र तोमर बहुत अच्छा संदेश लेकर पदयात्रा कर रहे हैं। वह जहां से भी गुजरें लोगों का उनका स्वागत करना चाहिए और उनके संदेश को समाज में प्रसारित करने मे सहयोग करना चाहिए।

पहलवान रविंद्र तोमर ने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रहें और पौष्टिक आहार लें। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचारों उदय होता है। जिससे समाज को दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर चंडीगढ़ स्थिति सीएम हाउस जाएंगे और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गंगाजल भेंटकर उनका आभार व्यक्त करेंगे। स्वागत करने वालों में भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, कुलदीप शर्मा, बृजमोहन, पंकज सैनी, मनोज ठाकुर आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!