हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों नियमित रुप से क्षेत्र में अलग-अलग टीमे निकालकर संघन चैकिंग किये जाने निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दिनांक 13.11.2024 को 01 आरोपी को अवैध चाकू के साथ पकड लिया ।

उक्त पकड़े गये व्यक्ति थाना क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे SSP हरिद्वार के निर्देशन में नियमित चैकिग व लक्सर पुलिस की सतर्कता से समय रहते 01आरोपी गौरव उर्फ गौरी को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया, जो किसी बड़ी घटना के फिराक में था।

पकडे गये आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैl

 

error: Content is protected !!