हरिद्वार : दिनांक 7/11/24 को मनोज कुमार मौर्या निवासी लिदेहना ग्रेन्ट पोस्ट दुर्जनपुर जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश थाना मनकापुर मो0 हाल निवासी माहडी चौक थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर तहरीर दी कि 03 अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्तियों द्वारा वादी से मारपीट कर वादी से उसका मोबाइल ओप्पो एंव पर्स जिसमे ₹4500/- आधार कार्ड , पैन कार्ड को लूट के ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु प्रभारी थाना भगवानपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयास किये गये परिणाम स्वरूप दिनांक 14/11/24 को पुलिस टीम (1) जाबिर उर्फ इल्लो पुत्र इस्तयाक नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार को पक़ड़ा गया व (2) किशोर अपचारी को पुलिस सरक्षण मे लेते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल आधार कार्ड, 01अदद मोबाईल औप्पो कम्पनी ,₹300/- व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस व रंग काला व सिल्वर के साथ पकडा गया।
जाबिर उर्फ इल्लो से पूछताछ करने पर बताया की हमने यह मोबाईल, आधार कार्ड व पैंसे दि0 7-11-24 को पैदल चलते हुए व्यक्ति से महाडी चौक के आसपास से लूटे थे उस दिन हम घटना में तीन लोग थे घटना के दिन हम दोनो व सावाज उर्फ लुंजा पुत्र साजिद जो कि हमारे ही गांव का रहने है वह भी हमारे साथ मे था ।
उस दिन हमने पैदल चलते हुए व्यक्ति को पहले धमकाया एवं फिर उसे अपनी मो0सा0 में बिठाकर खेतों की तरफ ले गये हमने पहले उसके साथ मार पिटाई की उसके बाद हमने उसका मोबाईल तथा पर्स लूट लिया था बाद में हम तीनों ने उस व्यक्ति को खेत में छोडकर मो0सा0 से भाग गये थे।
कुछ दिन हम अपनी रिश्तेदारी में रहे थे हम तीनों ने घटना घटित करने के बाद लूटे गये पैंसे ₹4500/- को आपस में 1500 -1500 सौ बराबर- बराबर बांट दिये थे मोबाईल व आधार कार्ड मैने रख लिया था घटना के पश्चात सावाज हमें छोडकर केरल चला गया हैं आरोपी की तलाश जारी है।