माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेंन्द्र डोबाल द्वारा समाज में नशा घोलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम लगातार नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रही है।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा लाल पुल निकट दुर्गा चौक से टोयोटा कार से शराब तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को 22 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
1-अखिल पुत्र राम दिया निवासी ग्राम निन्दाणा थाना महक रोहतक हरियाणा
2- मोहित पुत्र खुजान सिंह निवासी ग्राम सच्चा खेड़ा थाना नरवाणा जींद हरियाणा

*बरामदगी*
1- 22 पेटी देशी शराब (कुल 264 बोतल हरियाणा ब्रांड)
2- तस्करी में प्रयुक्त Toyota Corala Altis

*पुलिस टीम*
1-SHO ज्वालापुर विजय सिंह
2- I/C रेल SI देवेंद्र सिंह तोमर
3-का0 838 अमित गौड
4-का0 474 राजेश बिष्ट
5-का0 808 हसलवीर रावत
6-का0 732 गणेश तोमर

error: Content is protected !!