46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी हैंडबॉल, बॉलीबाल, बास्केटबाल, योगा, सेपक टाकरा व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।
प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखा कर हरिद्वार पुलिस ने टेबल टेनिस डबल्स प्रतियोगिता में SI अकरम अहमद व कांस्टेबल शैलेंद्र उनियाल द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही टेबल टेनिस एकल प्रतियोगिता में कांस्टेबल शैलेंद्र उनियाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपने कार्यालय टीम से मुलाकात कर टीम को बधाई देते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया साथ ही भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।