टिहरी गढ़वाल  :पुलिस लाईन चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के करकमलों द्वारा व्यायामशाला एवं सभागार का रिबन काटकर उद्घघाटन किया गया 

 

पुलिस विभाग के वेलफेयर के लिए SSP  सदैव प्रयासरत रहे हैं एवं पुलिसिंग के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के रहन-सहन को किस प्रकार बेहतर बनाया जाए, के लिये हमेशा ही चिंतनशील रहे हैं।

 

 उसी के परिणाम स्वरुप पुलिस लाईन चंबा में पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नवीनतम/आधुनिक जिम स्थापित किया गया है , इसमें पुलिस के साथ-साथ बाहरी लोगों के लिए भी बहुत कम शुल्क पर सुनहरा अवसर दिया गया है । 

साथ ही पुलिस सभागार को अत्यआधुनिक ढंग से तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक लाईटिंग के साथ-साथ माईक की ध्वनि के इको भी संतुलित किया गया है ।

 

इस मौके पर मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जे0 आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टि0 ग0 क्षेत्राधिकारी टिहरी, श्रीमती ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी चंबा श्री महेश लखेड़ा, DGC श्री स्वराज सिंह पंवार, APO, श्रीमती सीमा रानी, वाचक SSP, PRO SSP एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

 

 

error: Content is protected !!