देहरादून : सुनील कुमार मित्तल  निवासी- 174 लूनिया मौहल्ला देहरादून ने थाना कोतवाली नगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा पल्टन बाजार स्थित उनकी दुकान मित्तल ब्रदर्स 115 पल्टन बाजार से कपडे व अन्य सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर *मु0अ0सं0 33/2025 धारा 305 (ए)* भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की । सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूस्प चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्रीन वैली रोड के पास से 02 अभियुक्तों *01: नईम पुत्र शकील उम्र 30 वर्ष निवासी एमडीडीए कालोनी डालनवाला केयर आफ समी टेलर्स तथा 02- नजर पुत्र नजमी उम्र 24 वर्ष निवासी म0न0 02 लास्ट इन्दर रोड ड़ालनवाला देहरादून* को बिना नम्बर की स्कूटी के साथ संदिग्धता के आधार पर रोककर चैक किया गया तो अभियुक्तों के कब्जे से एक थैले में उक्त चोरी की घटना में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों निशानदेही पर बाइबल चर्च के निकट ही स्थित एक खाली मैदान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी कर छिपाये गये 05 अन्य दोपहिया वाहन बरामद हुए। अभियुक्त से बरामद बिना नम्बर की स्कूटी भी उनके द्वारा रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा पूर्व में भी दोनों अभियुक्त वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं । जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

 

error: Content is protected !!