रुद्रप्रयाग : आगामी मंगलवार (18 फरवरी) को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली विभागीय समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए तहसीलदार बसुकेदार बीएल शाह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए रोस्टर के अनुसार आगामी मंगलवार को तहसील बसुकेदार में तहसील दिवस का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि तहसील प्रांगण बसुकेदार में प्रातः 11 बजे से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं अथवा शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित होने वाले तहसील दिवस में उपस्थित होने की अपील की है।