टिहरी गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण में थत्त्युड में ग्राम मोलधार में चौपाल लगाकर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

 

चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों,जनप्रतिनिधियों को महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, बैंक फ्रॉड/ धोखाधड़ी के प्रति तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये चौपाल में मौजूद ग्रामवासियों को उक्त अपराध के प्रति सजग व सर्तकता बरतने हेतु विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

 

ग्रामीणवासियों को अनावश्यक गलत आचरण व नशा से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने एवं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल *1930* पर कॉल करने एवं महिला अपराध के लिए *1090* व *112* एवं बालकों के साथ अपराध के लिए *1098* पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप्प का प्रचार-प्रसार करते हुये गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गयी व बतायी गयी बातों को अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में करीब 50/60 ग्रामवासी जनप्रतिनिधि सहित मौजूद रहे।

 

मुनि की रेती में यातायात पुलिस ने निरीक्षक यू 0डी 0 सेमवाल की अगुवाई में संपूर्णानंद इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया। और विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

 

 

error: Content is protected !!