हरिद्वार  : आज पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गोपीचन्द कालोनी एकता मंच, धीरवाली, ज्वालापुर व ब्ल्ड वालेंटियर, हरिद्वार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें रानीपुर विधायक आदेश चौहान जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करी व सैकड़ों रक्तवीरों ने शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान किया।

गोपीचंद एकता मंच के अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर 2020 से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लगाया जा रहा है।

इस अवसर पर गोपीचंद कॉलोनी एकता मंच के द्वारा पुलवामा शहीद मैं वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के श्रद्धांजलि के रूप में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बहुत लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी रक्तदान वीरों को बहुत-बहुत धन्यवाद मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान  के द्वारा दीप प्रज्वलंकर सभी वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

error: Content is protected !!