देहरादून :  गुरुवार को संपन्न हुए प्रदेश के निकाय चुनाव में पिछले निकाय चुनावों के मुकाबले चार प्रतिशत कम मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग व प्रदेश सरकार की कमजोर तैयारियां जिम्मेदार हैं यह आरोप लगाते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजधानी देहरादून जो प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है उसका मतदान प्रतिशत के हिसाब से राज्य में सौ में 96 वां स्थान आना अपने आप में राज्य में संपन्न हुए चुनावों में हुई अव्यवस्थाओं की पोल खोलता है जहां वीवीआईपी मतदाताओं को भरमार है जिसमें अनेकों वीवीआईपी समेत हजारों आम मतदाता वोट देने से वंचित रह गए। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य के ग्यारह नगर निगमों में सबसे अधिक वोट रुद्रपुर में व सबसे कम वोट देहरादून में 55.9 प्रतिशत पड़े जिसका कारण जहां एक ओर बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में ना होना या गलत होना और दूसरा वोट के लिए कम मतदान केंद्रों व कम बूथों का होना था । श्री धस्माना ने कहा कि बड़ी संख्य में वृद्ध व महिला मतदाता लंबी लंबी लाइनों के कारण वोट दिए बिना ही वापस घरों को चले गए जिसके कारण मतदान प्रतिशत में भारी कमी आई। श्री धस्माना ने कहा कि वे राज्य राज्य निर्वाचन आयोग व सरकार के द्वारा हुई इस बड़ी चूक के खिलाफ मतगणना के बाद राज्य के राज्यपाल से इसकी शिकायत दर्ज करेंगे।

error: Content is protected !!