हरिद्वार : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार स्कूल, कॉलेजों व गांव देहात में जाकर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

इसी क्रम में झबरेड़ा पुलिस द्वारा बर्मन कॉलेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराए कराया गया।

छात्र-छात्राओं के साथ विचार-विमर्श करते हुए समाज को नशा मुक्त करने में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

ऑपरेशन नई किरण के तहत नशे से पीड़ित व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी काउंसलिंग करने के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त, गौराशक्ति एप्स, उत्तराखंड पुलिस मोबाइल एप्स, साइबर क्राइम जागरूकता, और यातायात सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी व्यक्तियों को“जिंदगी को हां, नशे को ना”के तहत शपथ दिलाई गई।

error: Content is protected !!