हरिद्वार : एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल द्वारा कोतवाली मंगलौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री सुयाल द्वारा थाना प्रांगण की साफ-सफाई, अस्लाह एम्यूनेशन, मालखाना, कर्मचारी मैस, बैरक आदि का निरीक्षण कर मातहत को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए-
1- सभी अभिलेखों को अध्यवधिक किया जाए तथा समय-समय पर संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किया जाए।
2- उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर रुचि से करें काम।
3- अपराध नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी दें अपना शत प्रतिशत।
4- विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुण दोष के आधार पर हो विधिक निस्तारण।
5- आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अन्तर्राज्य बार्डर नारसन पर लगातार चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
अवसर पर थाने में नियुक्त समस्त कर्म०गण का सम्मेलन लिया गया व उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया।