हरिद्वार : दिनांक-23.11.2024 को ग्राम मानपुर आदमपुर में झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस गण मौके पर पहुंचे तो मानपुर शिवपुरी रोड पर प्रथम पक्ष मोनू पुत्र धर्मपाल निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार व द्वितीय पक्ष के नंबर 01 मनजीत पुत्र धर्मवीर 2. राहुल पुत्र धर्मवीर 3 धर्मवीर पुत्र मोहल्लड के मध्य मानकपुर शिवपुर रोड पर खेत में जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद हो रहा था।
विवाद कर रहे दोनों पक्षों को पुलिस गण द्वारा मौके पर काफी समझाया गया किंतु दोनों पक्ष और अधिक उत्तेजित होकर आमद फसाद करने लगे और मरने-मारने पर उतारू हो गये। किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के दृष्टिगत दोनो पक्षो को जुर्म धारा-170 बी०एन०एस0 एस० में हिरासत पुलिस लिया गया। आरोपियों को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।