हरिद्वार : नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके अन्तर्गत दिनांक 22.11.2024 को रानीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग जमालपुर को जाने वाले रास्ते से आरोपी मोनू कुमार उर्फ मोनू पुत्र रमन कुमार पंडित उर्फ रघु निवासी अलावलपुर माजरा थाना भोराकला जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक ब्रह्मपुरी रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को पकड़ा गया।
उनके कब्जे से 2.63 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये गये नगदी ₹900/_की बरामदगी की गयी। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।