हरिद्वार : ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने व आगामी लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिये अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के दृष्टीगत एस0एच0ओ0 लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है।

जिस क्रम में नशा तस्करो को विरुद्व कार्यवाही हेतु क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.11.24 को 01 आरोपी शहजाद को लक्सर क्षेत्र से अवैध स्मैक के साथ पकड़ा गया।

आरोपी के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

आरोपी के विरुद्व पूर्व के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

 

error: Content is protected !!