हरिद्वार : थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकरोडा तिराहे पर वाहन सैन्ट्रो खडी है जिसके अन्दर गौमांस है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर उक्त सैन्ट्रो को चैक किया गया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे पकडे गये ।
व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम फजलू रहमान उर्फ भूरा S/O इरफान निवासी मौ0 पीठवाला कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अफजाल S/O जमील निवासी कैलासपुर थाना-गागलहेडी जिला- सहारनपुर (उ0प्र0) बताया।
वाहन सैन्ट्रो कार को चैक किया गया तो कार की डिग्गी में एक काली पन्नी के नीचे नीले व पीले कट्टे के अन्दर पारदर्शी थैली को खोलकर देखा गया तो गौ मांस करीब 50 Kg पडा था।
पकडे गये व्यक्तियों से बरामद मांस के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि यह गौमांस हमने अजीम से लाया है जो सिकरौडा में रहता है मौके पर गौमांश व एक सेन्ट्रो कार के साथ उपरोक्त दोनो आरोपियों को गया।
जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।