हरिद्वार : ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहाडपुर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर मां काली के थड़े पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर मंदिर के संचालक परम पूज्य संत तपस्वी ज्ञानेश्वर निर्मल मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में रामनवमी के पावन पर्व पर विशाल भंडारे भजन कीर्तन सत्संग का आयोजन हुआ इस अवसर पर अपने श्री मुख से ज्ञान की वर्षा करते हुए संत निर्मल मुनि महाराज ने कहा भगवान तो आपके हृदय में विद्यमान है अगर आवश्यकता है तो सच्चे श्रद्धा भाव की भगवान को सच्ची आस्था और निष्ठा से पुकारने की भगवान तो कदम कदम पर किसी न किसी रूप में आपकी मदद के लियें समय-समय पर आपके साथ होते है भगवान भजन मुंह से करने में कोई विशेषता नहीं है भजन यहां कर रहे हैं ध्यान कहीं और है भगवान को सच्ची आस्था निष्ठा और लगन से पुकारने पर सूक्ष्म भक्ति को भी स्वीकार करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए सिद्ध कुटी के महंत बाबा बालक दास जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है जो मां महाकाली के दरबार में सच्ची आस्था लेकर आता है माता खुशियों से उसकी झोली भर देती है परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री श्री बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे इस अवसर पर महंत हरिदास महाराज महंत नरेंद्र पुरी महंत कमलपुरी स्वामी शिवगिरी महाराज सहित भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण तथा भक्तजन भंडारे में उपस्थित थे

error: Content is protected !!