टिहरी गढ़वाल : पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदयों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर्स ले कर थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, माल खाना, हवालात , भोजनालय, बैरक, महिला एवम् शिशु कल्याण हेल्प डेस्क ,सीसीटीएनएस कक्ष, का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी महोदयों द्वारा थाने के अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गई तथा कर्म0 गणों से शस्त्र अभ्यास कराया गया। तथा दिए गए निम्न दिशा निर्देश ।
बैरकों व भोजनालय में साफ सफाई रखने हेतु व भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तर की रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा थाना के अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा माल मुक़दमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत की गई।
महोदयों द्वारा थाने के भवन रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । कोतवाली के कंडम सामान का शीघ्र निस्तारण करने हेतु करवाई करने के लिए बताया गया ।
क्षेत्राधिकारी महोदयों द्वारा थाने पर सभी पोर्टल सीएम हेल्पलाइन, CEIR, ICJS ,साइबर पोर्टल आदि का गहनता से निरीक्षण के साथ साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी फॉर्म IIF फॉर्म , शिकायती प्रार्थना पत्र से संबंध में cctns कर्मचारियों तथा विवेचकों से जानकारी ली गई । सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों और और पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्र, का त्वरित निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए गए।
इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी महोदयों द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
थाने पर उपस्थित समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। लंबित विवेचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण करने और मोबाइल सर्च टीम थाना स्तर पर बनाने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना नई टिहरी श्री अजय जाटव, महिला उप निरीक्षक रीना नेगी थाने पर मौजूद समस्त कार्मिक मौजूद रहे।
थाना प्रभारी कैंपटी श्री संजय मिश्रा, उप निरीक्षक श्री शिवराम, तथा थाने पर उपलब्ध समस्त कार्मिक मौजूद रहे।