हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया।

 

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।

 

उक्त आदेश के क्रम में दौराने चैंकिंग दिनाक 16.02.2025 को सट्टे की खाई बाडी करते आरोपी अंशुल उर्फ लाला पुत्र विनोद कुमार निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार पांण्डेवाला चोर गली के पास नूर बाग से पकड़ा गया।

 

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

 

error: Content is protected !!