देहरादून :  दिनांक 16/02/2025 को यात्री निवासी-प्रेमनगर, देहरादून द्वारा थाना जीआरपी देहरादून पर आकर सूचना दी गयी की वह दिनांक 15/02/2025 को कोटा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नं0 B-4 में अपने परिवार के साथ कोटा राजस्थान से देहरादून आ रहे थे, आज दिनांक 16/02/2025 को जब वह रेलवे स्टेशन देहरादून से अपने आवास प्रेमनगर देहरादून पहुँचे तो उन्होने अपना सामान चैक करने पर पाया कि उनकी पत्नी का नीले रंग का पर्स जिसमें 06 सोने की रिंग, नगद धनराशि 1200 रु0 कुल कीमत लगभग-1,80,000 रु0 मिसिंग था। आवेदक की सूचना के आधार पर थाना जीआरपी देहरादून के प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों द्वारा उपरोक्त ट्रेन कोटा एक्सप्रेस में जो रेलवे स्टेशन देहरादून पर खडी थी के उपरोक्त कोच में सघनता के साथ चैकिंग की गयी व उपरोक्त पर्स मय समस्त आभूषणों के बरामद किया गया। जिसे सकुशल आवेदक के सुपुर्द किया गया। जिनके द्वारा थाना जीआरपी देहरादून के समस्त पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया व पुलिस की सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

 

 

You missed

error: Content is protected !!