हरिद्वार : पुलिस टीम वास्ते देख रेख शान्ति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन के थाना क्षेत्र मामूर थे।
तभी सूचना मिली की विष्णु घाट पीपल नगरी के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा हैं इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची एवं उक्त व्यक्ति को मय एक अदद चाकू के धर दबोचा।
आरोपी से नाम पता पूछा तो अपना नाम शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाज़ा पर आर्म्स एक्ट बनाम शहजाद पंजीकृत किया गया।