समीर पुत्र निवासी- नरीमन तिराहा थाना- काठगोदाम जिला- नैनीताल उम्र- 23 वर्ष जोकि रेलवे स्टेशन काठगोदाम के मुख्य गेट पर टीटी को अनावश्यक अनाधिकृत प्रवेश करने पर रोकने पर,गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो रहा था। ड्यूटीरत जीआरपी कर्मचारियों द्वारा काफी समझाया गया परंतु  व्यक्ति नहीं माना और आमदा फसाद रहते हुए उत्तेजित हो गया। संगीन वारदात होने के संभावना की दृष्टिगत  व्यक्ति को निवारक कार्यवाही के तहत संज्ञेय अपराध की रोकथाम के लिए अंतर्गत धारा-126, 135, 170 बीएनएनएस मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।

 

error: Content is protected !!