उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलनकारी श्रीमती कमला नेगी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि 79 वर्षीय डोभाल वाला निवासी श्रीमती कमला नेगी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
वह कई बार राज्य आंदोलन में गिरफ्तार हुई और कई बार उन्होंने भूख हड़ताल क्रमिक अनशन आदि सत्याग्रह करके सरकार को जगाने का काम किया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्होंने राज्य आंदोलन के लिए कभी अपने परिवार की भी परिवार नहीं की। और राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर जुटी रही।

उन्होंने उनके निधन से राज्य आंदोलन के इतिहास का एक अध्याय समाप्त होना बताया है।

जिनके योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकेगा।

 

error: Content is protected !!