हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना शुदा देखरेख क्षेत्र, शांति व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति NBW तामील में थाना क्षेत्र में रवाना थे।
दिनांक 30/01/25 को वारंटी जोनी पुत्र जातिराम निवासी शक्ति विहार कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन से पकड़ा गया।