देहरादून : मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *ड्रग फ्री देवभूमि: 2025* के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में सभी थाना क्षेत्रा में लगातार सघन चैकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही निम्मवत हैः-
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा मंसा देवी फाटक से आगे बाईपास रोड ऋषिकेश के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामअवतार पुत्र श्री महेश्वरी साहनी को 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया।