हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा सूचना पर दिनांक 15.12.24 को गुर्जर बस्ती से दौडवसी रोड से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दोनों व्यक्तियों के पास से 210 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
आरोपी के विरुद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।