हरिद्वार : कोतवाली रानीपुर पर वादिया नि0 भभूतावाला बाग शिवलोक रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पोती उम्र 14 वर्ष घर से सामान लेने पडोस में परचून की दुकान पर गयी थी, जो काफी देर तक वापस नही आयी, जिस पर उनके द्वारा तलाश की गयी तो *उपेन्द्र चौधरी S/O राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार* की परचून की दुकान के अन्दर से उनकी पोती बाहर आयी, जिसने बताया कि अभियुक्त उपेन्द्र चौधरी ने उसके साथ गलत काम किया है, जिस पर बालिका के परिजनो द्वारा उक्त उपेन्द्र चौधरी से पूछताछ की तो अभि0 द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गयी ।

वादिया की तहरीर पर पुलिस द्वारा तत्काल *मु0अ0सं0 499/24 धारा 64,65(1),131 बी0एन0एस0 3/4(2) पोक्सो एक्ट* का अभियोग पंजीकृत करवाया गया ।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अभियोग में नामजद अभि0 उपेन्द्र चौधरी S/O राम रुप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 05.12.2024 को अभि0 उपरोक्त को भभूतावाला बाग रानीपुर से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l

 

error: Content is protected !!