हरिद्वार : कोतवाली लक्सर के ग्राम तिलकपुरी भिक्कमपुर क्षेत्र में एक नाबालिक लड़के के लावारिस हालत में घूमने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उक्त नाबालिग लड़के से परिजन सहित अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश की गयी लेकिन बच्चे के तुतलाकर बोलने के कारण कोई भी लाभप्रद जानकारी नही मिल पायी।

अन्य विकल्प तलाशते हुए कोतवाली पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ के साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम बच्चे की तस्दीक के प्रयास किए तो बच्चे का पता देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश होने व बच्चे के पथरी क्षेत्र स्थित अपनी नानी के घर में रहने की जानकारी प्राप्त हुई। बच्चा संभवतः रास्ता भटकने के कारण पथरी से भिक्कमपुर लक्सर क्षेत्र में आ गया था।

प्राप्त विवरण के आधार पर पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों से संपर्क कर बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। पुलिस कि त्वरित कार्यवाही व बच्चे कि सकुशल बरामदगी पर परिजनों व आस- पास के लोगो द्वारा पुलिस कि हृदय से प्रशंसा कर आभार आभार ब्यक्त किया गया।

 

error: Content is protected !!