पिथौरागढ़ : एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची प्रदेश की माननीय खेल, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, ख़ाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या ने लेलू स्थित स्पोर्ट कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया! वहीं कॉलेज के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये! इस अवसर पर मा0 मंत्री जी का कॉलेज के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट कॉलेज में कक्षा-कक्षों, हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया! उन्होंने हॉस्टल में अध्ययन व खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी खेल रुचि, हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा खिलाड़ी विद्यार्थियों को मन लगाकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अध्ययन हेतु प्रेरित किया ! इस दौरान खेल मंत्री ने स्पोर्ट कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा से आवश्यक जानकारी लेते हुए निर्देश दिये! उन्होंने निर्देश दिये कि जिन खिलाड़ी छात्रों का वजन कम है उनकी डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि बच्चों का वजन बढ़ सके! उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण एवं शिक्षण कार्य करने के निर्देश कॉलेज स्टाफ को दिये!
इसके बाद खेल मंत्री ने स्पोर्ट कॉलेज में कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा साढ़े 5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय हॉल एवं कार्यदायी संस्था पेयजल निगम पिथौरागढ़ द्वारा साढ़े 24 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन नेशनल गेम के लिए बहुउद्देशीय हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये! उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बहुउद्देशीय भवनों की हैंडओवर की कार्रवाई के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बहु उद्देशीय भवनों में किसी प्रकार की शीलन,पानी टपकने की समस्या आदि न हो! भवन मानकानुसार बने हों!
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र बोहरा, तहसीलदार विजय गोस्वामी, जिला क्रीड़ाधिकारी अनुप बिष्ट, युवा कल्याण अधिकारी जगदीश नेगी आदि उपस्थित थे।