एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज जवानों की आवासीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए थाना बहादराबाद में बनाए जा रहे 2BHK फ्लैटों के निर्माण कार्यों की नींव रखते हुए चिन्हित भूमि का पूजन किया गया।

 

पुलिस जवानों और उनके परिजनों के रहने की व्यवस्थाओं में आ रही समस्या को दूर करने के लिए थाना बहादराबाद में किए जा रहे इस निर्माण कार्य में कुल 12 फ्लैट बनाए जाएंगे। 04 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन के निर्माण के लिए 01 वर्ष की समय सीमा तय की गई है।

 

इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, Asp / सीओ सदर जितेंद्र मेहरा ,सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, प्रभारी सीओ सिटी राकेश रावत, थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!