रुद्रप्रयाग : 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के उद्देश्य से दूसरे दिन पोस्टल बैलेट टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों का मतदान कराया गया

 

      आगामी 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में आज दूसरे दिन घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट टीम द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया।

      इस आशय की जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ/उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने अवगत कराया है कि सभी मतदाताओं का अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए 11 नवंबर से 15 नवंबर तक कुल 13 मतदान पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग एवं बुजुर्ग व्यक्तियों का मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र 07-केदारनाथ विधान सभा में पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 193 मतदाताओं का मतदान किया जाना है जिसमें 20 दिव्यांग मतदाता तथा 173 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि आज पोस्टल बैलेट मतदान के दूसरे दिन कुल 88 मतदाताओं का मतदान कराया गया। जिनमें दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

     सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोस्टल बैलेट नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अब तक 178 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया गया है जिसमें 161 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तथा 17 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

You missed

error: Content is protected !!