हरिद्वार : कोतवाली गंग नहर क्षेत्र निवासी वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त राजेश द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री उम्र 07 वर्ष के साथ बलात्कार करने के संबंध में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गंग नहर पर मुकदमा अपराध संख्या 630/24 धारा 65(2),BNS, व 5M/6 पोक्सो एक्ट बनाम राजेश पंजीकृत किया गया।

 

परिणाम स्वरूप दिनांक 03.11.24 को विवेचक महिला उप निरीक्षक ज्योति नेगी तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त से उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह 15 वर्षों से इंदिरा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रहा था पड़ोस में रहने वाले किराएदार के बच्चे को बहला फुसला के अपने साथ कमरे में ले गया और उसके द्वारा गलत काम किया गया है।अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

 

error: Content is protected !!