पिथौरागढ़ : आगामी 14 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले ऐतिहासिक जौलजीबी मेले के सफल आयोजन के संबंध मे आज धारचूला में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम मेला समिति के प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनमानस से मेले की भव्यता बनाने हेतु सुझाव एवं उनके विचार लिए उन्होंने कहा कि मेले की भव्यता बनाने में हम सभी की समान भागीदारी जरूरी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मेले में स्वच्छता तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना योगदान दें।
मेले के दौरान प्रत्येक दुकानों एवं स्टालों के मूल्य निर्धारण, आवंटन समय पर करने तथा साथ ही स्थानीय उत्पादों ,खाद्य सामग्री ,कपड़ा आदि वस्तुओं पर डिस्काउंट संबंधी निर्धारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में दिव्यांग जनों को प्रेरित करने हेतु न्यूनतम दर पर दुकान आवंटित करने के निर्देश दिए साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप जिला अधिकारी को दिव्यांग दुकानदारों की अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही मेले का बृहद रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने हेतु तथा अराजक तत्वों पर नकेल कसने हेतु पर्याप्त मात्रा में मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए तथा मेला क्षेत्र में जितनी संख्या में सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता है उसका सर्वे कर उसका एस्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष्मान कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा पर्यटन से संबंधित अनेक योजनाओं के अतिरिक्त अन्य योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक शत प्रतिशत पहुंचना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मेला समिति के पदाधिकारीयों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए मेला आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था,यातायात, विद्युत,पेयजल, चिकित्सा,शौचालय,स्वच्छता आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ ही मेले में एक रीडिंग क्लब बनाने जिसमें प्रत्येक दिन के समाचार पत्र,विशेष पुस्तकें तथा कंप्यूटर लगा हो तथा मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करने हेतु उप जिलाधिकारी धारचूला को कमेटी बनाने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को मेले से पूर्व तथा मेले के दौरान प्रत्येक दो दिनों में नगर तथा मेला क्षेत्र में वृद्ध स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एस एस बी को निर्देशित किया कि वह आपदा प्रबंधन तथा भवन निर्माण संबंधी जानकारियों को एक स्टॉल लगाकर मेले में प्रदर्शित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मेले के संचालन से जुड़े रहे तथा मेल को विलुप्त होने से बचाने में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के निर्देश दिए तथा मेला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु एक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी धारचूला मनजीत सिंह, पी.डी आशीष पुनेठा,तहसीलदार धारचूला,खंड विकास अधिकारी धारचूला,अध्यक्ष व्यापार संघ अध्यक्ष जौलजीबी, समेत विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।