आल इण्डिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 55 वी वहिनी एसएसबी परिसर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस का आयोजन किया गया।

पिथौरागढ़ :   समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी का सोसायटी के सदस्यों एवम् एसएसबी कमांडेट द्वारा बैच अलंकरण करते हुए बुके भेट कर शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित आल इण्डिया सोसायटी के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों एवम् शिक्षा, साहित्य एवम् उद्यम के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियो को शाल ओढ़ाकर एवम प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित आल इण्डिया सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के वरिष्ट नागरिकों की समस्याओं को हल करना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है, उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ट नागरिक यदि अपनी कोई भी समस्या लेकर उनके कार्यालय आते है तो चाहें कितनी भी व्यस्तता हो वे पहले वरिष्ठ नागरिकों से मिल कर उनकी समस्या को सुनकर समाधान करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही नगर में फुटपाथों,का निर्माण कराया जाएगा ताकि वॉक करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा मिल सके, बैठने हेतु बैचो का निर्माण कराया जाएगा व इसके अतिरिक्त अन्य चीजों आदि पर भी कार्य किया जाएगा जिसे जनपद के वरिष्ट नागरिकों को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थय जांच कर दवा का वितरण किया गया।

समारोह में 55 वहिनी एसएसबी कमांडेट आशीष कुमार, आल इण्डिया सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट, संयोजक राम सिंह बिष्ट, डॉ0 अशोक पंत,समेत आल इण्डिया सोसायटी के सदस्य, एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

 

 

error: Content is protected !!