देहरादून :  नशा तस्करों के विरुद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दून मेडिकल काँलेज के पीछे खाली प्लाट से 01 अभियुक्त मो० महफूज पुत्र दिलदार अहमद निवासी मुकिमपुर जमाल उर्फ इनामपुरा मंडावर, जनपद बिजनौर, उम्र-26 वर्ष को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 14.14 ग्राम स्मैक व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 UK07 DL-3395 (स्कूटी सफेद रंग) बरामद किया गया।

 

अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-598/2024 धारा 8/21/68 NDPS Act मे अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

 

 

error: Content is protected !!