*थाना खानपुर*

 

*अवैध खनन के विरुद्ध सख्त दिखी हरिद्वार पुलिस*

 

*4 ट्रेक्टर ट्रॉली को खनन सम्पदा सहित किया सीज*

 

*छापेमारी से अवैध खनन माफियायों मे हड़कंप*

 

 

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के नेतृत्व में खानपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुए खानपुर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 04 टेक्टर ट्रालियों को अवैध खनन सम्पदा सहित सीज किया गया।

 

 

 

error: Content is protected !!