देहरादून : थाना कैण्ट दिनांक 13-09-2024 को  सक्षम ने थाना कैण्ट पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी: यू0के0-07-एफआर-9968 को तेल भवन के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 192/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।

 

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान दून स्कूल माल रोड क्षेत्र से वाहन चोरी घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल को चोरी की गयी स्कूटी यू0के0-07- एफआर-9968 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा स्कूटी चोरी घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त द्वारा कोतवाली तथा प्रेमनगर क्षेत्र में भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना प्रेमनगर पर दर्ज अभियोगों से संबंधित वाहन बरामद किए गए।

 

 

error: Content is protected !!