स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी व घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पंचायत केदारनाथ और सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों द्वारा पूरी घाटी में अभियान चलाते हुए लगभग 20 किलो कचरा एकत्रित किया गया। पर्यावरण मित्रों ने दर्शनों के लिए पहुचें श्रद्धालुओं को भी धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया।
केदारनाथ धाम में कठिन परिस्थितियों में लगातार पर्यावरण मित्र बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा धाम में 50 पर्यावरण मित्रों को बढ़ती ठंड से बचने के लिए गर्म जैकेट वितरित किए। उधर स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में लगातार स्वच्छता अभियान जारी है। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि एवं केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में स्कूल के बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध, स्लोगन और कविता प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गांधी जयंती के अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। नगर पंचायत उखीमठ के पर्यावरण मित्रों द्वारा नगर पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नालियों एवं गदेरो की साफ सफाई की गई एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया।

error: Content is protected !!